DE1 coach in train :- दोस्तों, अपने ट्रेन का सफर तो जरूर किया ही होगा। आप ट्रेन में अलग-अलग coaches से भी जरूर वाक़िफ़ करेंगे। पर क्या आप जानते हैं, कि DE1 coach in train क्या होता है और DE1 coach in train meaning in Hindi क्या होता है।
यदि नही, तो इस लेख मे आप DE से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे और जानेंगे, कि DE1 coach in train meaning in Hindi क्या होता है। चलिए लेख शुरू करे :-
Trains मे DE1 क्या है ? ( DE1 coach in train meaning in Hindi )
DE आपकी coach का number होता है। यह एक non ac chair car है जिसमे seats पर बैठे passenger का face एक दूसरे की तरफ होता है। ऐसी seats जनशताब्दी और शताब्दी इत्यादि trains में मौजूद है।
Trains मे D क्या है ?
Trains मे coach के बाहर D1, D2 इत्यादि mention होता है जिसका मतलब reserved second class sitting coaches होता है। इन coaches मे seats के लिए reservation करवाना पड़ता है। इनमे sleepers नही होते केवल sitting chairs होती है।
( D ) Coach की पहचान कैसे करें ?
( D ) coach की पहचान आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं वह ऐसे कि जब ट्रेन प्लेटफार्म पर आती है तो बोगी के ऊपर d1 d2 mention होता है जिससे की यात्री आसानी से पता लगा पाएं की D में reservation वाले यात्री उसी कोच में जायेंगे।
D coach train में कहां पर मौजूद होता है ?
D कोच अधिकतर गाड़ियों में अंतिम में पाया जाता है और ये कोच हर गाड़ी में मौजूद भी नही होता है। बड़ी लग्जरी ट्रेन में D coach होता ही नही है। Express train में D coach aapko देखने को मिल जाएगा। अधिकतर D coach अंतिम में देखने को मिलता है।
निष्कर्ष :-
दोस्तों, आपने इस लेख के माध्यम से DE1 coach in train meaning in Hindi के बारे में जाना है। हम उम्मीद करते हैं कि जनरल coach से संबंधित दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करें और इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।
अगर आप किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं या फिर इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
अगर आप किसी अन्य विषय पर भी जानकारी चाहते हैं, तो उसके लिए भी आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं। हम आपके द्वारा सुझाए गए विषय पर जल्द लेख प्रस्तुत करेंगे।
FAQ’s :-
Q1. जनरल कोच क्या होता है ?
Ans. यह ट्रेन का वह कोच होता है, जो आम passanger के लिए होता है। इसका किराया भी सस्ता होता है।
Read Also :-
- Gun price in India with license in Hindi
- Aniruddhacharya ji maharaj fees – अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज कथा फीस
- Pursuing graduation meaning in hindi
- Pubg walo ko kabu kaise kare ? – Pubg वालों को काबू कैसे करे ?
- Samajshastra Ke Janak Kaun Hai – समाज शास्त्र के जनक कौन है ?
- Jaguar kis desh ki company hai – जगुआर किस देश की कंपनी है ?
- Mukesh ambani 1 second income – मुकेश अंबानी एक सेकंड में कितना कमाते है ?