EFPS, POSO Full Form | EFPS और POSO का मतलब क्या होता है?

EFPS, POSO Full Form :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद है आप बिल्कुल ठीक होंगे आप लोगों ने पूछो और EFPS और POSO का नाम तो अवश्य सुना होगा। अक्सर यह सभी चीज छात्र के मार्कशीट पर लिखे हुए होते हैं और बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि EFPS और POSO के बारे में जानते हैं और बहुत से लोग ऐसे हैं जो कि EFPS और  POSO का नाम पहली बार सुनते हैं और वह सोचते हैं,

कि आखिर EFPS और  POSO है क्या और EFPS और  POSO का मतलब क्या होता है और EFPS और  POSO का फुल फॉर्म क्या होता है तो  अगर आप भी इन सभी चीजों से अनजान है और जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बन रहे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए। 

EFPS full form in hindi

वैसे तो EFPS के अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग full form काफी होते हैं मगर EFPS का सबसे प्रचलित फुल फॉर्म ( Elegible for Part Second ) होता है। Elegible for Part Second का मतलब हिंदी में “दूसरी पात्र में भाग लेने के लिए योग्य” होता हैं। 

अपने अक्सर देखा होगा कि कुछ छात्र ग्रेजुएशन करते हैं और वह परीक्षा देते हैं और वह कुछ विषय में पास हो जाते हैं और कुछ विषय में फेल हो जाते हैं। अब ऐसे में उन्हें यूनिवर्सिटी एक मौका देती है ताकि वह जिन जिन विषय में फेल हुए हैं उसमें परीक्षा देकर वापस से पास हो सके और इसी को EFPS कहा जाता है और दोबारा उन्हें परीक्षा देने का मौका मिलता है।

EFPS के अन्य full form

इस टॉपिक में हमने स्टेप बाय स्टेप करके बताया है कि EFPS का अन्य फुल फॉर्म क्या-क्या होते हैं और उनके category को भी संदर्भित किया है ताकि आप उन्हें अच्छे से पढ़ सके और हर एक category में efps का मतलब क्या होता है उन्हें जान सके।

CategoryEFPS Full Form
Miscellaneous » AutomotiveElectro Fluidical Power Steering
Academic & Science » ElectronicsElectronic Filing and Payment System
Community » ConferencesElite Fitness and Performance Summit
Academic & Science » Electronics Electronic Flight Progress System
Academic & Science » ElectronicsElectronic Flight Progress Strips
Regional » EuropeanEuropean Federation of Productivity Services
Business » FinanceEstate Financial Planning Services
Community » ForestryEnchanted Forest Preservation Society
Community » SchoolsEast Fremantle Primary School
Miscellaneous » UnclassifiedEffective Frames Per Second

POSO FULL Form in hindi

POSO के भी अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग full form होते हैं मगर POSO का सबसे प्रचलित फुल फॉर्म ( Pass in Optional Subject Only ) होता है। Pass in Optional Subject Only का मतलब हिंदी में “केवल वैकल्पिक विषयों में पास होना” होता हैं। 

EFPS और POSO के बीच क्या अंतर है ?

अब आपके मन में यह ख्याल अवश्य आ रहा होगा कि आखिर EFPS और POSO में अंतर क्या है तो हमने नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके आपको बताया है कि आखिर EFPS और POSO में अंतर क्या-क्या है तो उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

  • एक नजरिए से देखा जाए तो EFPS और POSO कुछ खास अंतर नहीं है।
  • EFPS एस छात्र अपने फेल हुए विषयों को वापस से Cover करने के लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किए जा रहे सेकंड एग्जाम में बैठने के लिए योग्य हैं।
  • और वही पे POSO छात्रों को सभी जरूरी विषयो के लिए दोबारा से परीक्षा देना पड़ता है क्योंकि ऐसे छात्र केवल Optional Subject में ही पास होते हैं।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों हमें उम्मीद है कि आप हमारे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के माध्यम से आपको पता चल चुका होगा कि EFPS का मतलब क्या होता है और POSO का मतलब क्या होता है। EFPS और POSO दोनों में का कितना अंतर है।


Also Read :-

Leave a Comment