Good evening time in hindi :- दोस्तों, आप जब किसी पार्टिकुलर टाइम पर जब आप अपने दोस्त से या अपने ट्यूशन टीचर से या मार्केट में किसी भी परिचित से मिलते है, तो आप उन्हें गुड इवनिंग विश जरूर करते ही होंगे और आप यह आप अच्छे से जानते होंगे, कि शाम के समय good evening कह के wish की जाती है।
पर क्या आप जानते हैं, कि शाम के किस समय मतलब good evening कहने का सही time क्या है ?
यदि नहीं, तो आज का यह लेख आपके लिए मददगार साबित होने वाला है क्योंकि इस लेख में आज आप good evening time के बारे में विस्तृत रूप से जानेंगे, तो चले जानते हैं :-
Good evening का मतलब क्या होता है ?
Good का मतलब अच्छा या शुभ होता है और evening का मतलब संध्या या शाम का समय होता है। तो इस प्रकार से good evening का मतलब शुभ संध्या या शुभ शाम का समय होता है।
Good evening time in hindi – Good evening कब बोला जाता है ?
Good evening शाम के समय बोला जाता है। good evening बोलने का सही समय शाम के 5:00 बजे के बाद का होता है। शाम 5:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक आप good evening कह सकते है, तो यदि आप किसी भी known person से 5:00 बजे के बाद मिलते हैं तो आप उसे good evening कह के wish कर सकते हैं।
शाम ( evening ) कब होती है ?
अब आप यह तो जान गए हैं कि शाम के समय मे good evening कहा जाता है। अब यह जान लेते हैं कि शाम होती कब है? शाम की शुरुआत 5:00 PM से मानी जाती है और शाम शुरू होने के बाद ही हम किसी को good evening कह सकते हैं। वैसे इस समय मे मोसम के अनुसार थोड़ा बहुत बदलाव भी हो सकता है।
इस समय लगभग हर जगह पर सूरज ढलना शुरू हो जाता है और जिस समय सूरज ढल रहा होता है उसे हम शाम कहते हैं। सर्दियों के मौसम में शाम जल्दी हो जाती है और गर्मियों के मौसम में शाम देर से होती है।
इसीलिए आपको यह बता दे की शाम समय देखकर नहीं बल्कि शाम तब होती है जब सूरज ढलने लगता है। जिस समय सूरज ढल रहा हो और आपको कोई अपना जानकार व्यक्ति मिल जाए, तो आप उसे good evening कह सकते हैं।
Good evening बोलने के उदाहरण
- अगर आप शाम के समय कहीं बाजार में या पार्क में घूम रहे हैं और उस समय आपको यदि आपका कोई known मिल जाए तो आप उसे good evening सर या मैम या अंकल या आंटी कहकर विश कर सकते हैं।
- अगर शाम के समय आपके घर पर कोई मेहमान आ जाए तो आप उन्हें good evening कह सकते हैं।
- अगर आप शाम के समय tuition पढ़ने जाते हैं तो tuition center पहुंचने पर आप teacher को good evening सर या mam कह सकते हैं।
- यदि आप शाम के समय किसी के घर जाते हैं तो आप वहां पहुंचने पर आप सबको good evening विश कर सकते है।
Good evening का reply क्या करना चाहिए ?
आप good evening का reply सामने वाले को वापिस good evening कह के भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप same to you भी कह सकते है। जिसका अर्थ हुआ कि आपकी भी संध्या शुभ हो।
भारत में good evening कितने बजे होता है ? ( Good evening time in India )
भारत में शाम तब मानी जाती है जब सूरज ढल रहा हो। यह समय 5:00 बजे से 6:00 बजे के आसपास का होता है। सर्दियों के मौसम में यह समय जल्दी का होता है और गर्मियों में यह समय अलग हो सकता है, अर्थात जिस भी समय सूरज ढल रहा हो उसी समय भारत में good evening कह सकते हैं।
निष्कर्ष :-
दोस्तों, आज के इस लेख मे अपने Good evening time in hindi के बारे में विस्तृत रूप से जाना है। हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख में दी गई जानकारी से आप यह अच्छे से समझ गए होंगे, कि good evening किस समय बोला जाता है। इस लेख को शेयर करें और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि वह भी गुड इवनिंग कहने का सही time जान पाए।
इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है या आप किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं या फिर इस लेख से संबंधित कोई भी सुझाव आप हमें देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं।
FAQ’s :-
Q. 1 Good evening कब कहा जाता है ? – Good evening time in hindi
Ans. जब सूरज ढल रहा होता है, तो उस समय शाम हो जाती है। सूरज ढलने के समय से लेकर रात के 9:00 बजे के आसपास तक आप गुड इवनिंग कह सकते हैं। हर मौसम में यह समय अलग-अलग हो सकता है।
Q. 2 evening का क्या मतलब होता है ?
Ans. Evening का मतलब शाम या संध्या होता है।
Q. 3 evening और night मे क्या अंतर है ?
Ans. शाम के समय को evening कहा जाता है उस समय सूरज ढल रहा होता है और night को कहा जाता है उसे समय पूरी तरह से अंधेरा हो जाता है।
Read Also :-
- Gun price in India with license in Hindi
- Aniruddhacharya ji maharaj fees – अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज कथा फीस
- Pursuing graduation meaning in hindi
- Pubg walo ko kabu kaise kare ? – Pubg वालों को काबू कैसे करे ?
- Samajshastra Ke Janak Kaun Hai – समाज शास्त्र के जनक कौन है ?
- Jaguar kis desh ki company hai – जगुआर किस देश की कंपनी है ?
- Mukesh ambani 1 second income – मुकेश अंबानी एक सेकंड में कितना कमाते है ?