Gun price in India with license in Hindi :- दोस्तों, अगर आप GUN खरीदना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं ,कि आखिर कौन से GUN का कितना दाम होता है और उसे GUN को लाइसेंस करने में लीगली रूप से कितना पैसा लगता है और क्या-क्या करना पड़ता है ?
तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बन रहे, क्योंकि इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप करके बताएंगे, कि आप किस प्रकार से GUN खरीद कर उसका लाइसेंस बनवा सकते हैं और उस GUN को लीगली तरह से अपने पास रख सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं, इस लेख को बिना देरी किए हुए।
इंडिया में लाइसेंस गन की कीमत ( Gun price in India with license in Hindi )
भारत में act 1959 के अनुसार लाइसेंस गन देने का प्रावधान है। गन खरीदते समय आप जो फीस देते हैं उसमें कुछ दूसरे fees जैसे राइफल क्लब फीस, स्टांप फीस, receipt फीस, रेड क्रॉस सोसाइटी फीस इत्यादि भी शामिल होता है।
भारत में अलग-अलग गन की कीमत अलग-अलग रखी गई है, जो इस प्रकार से है:-
- 12 बोर के कट्टे की कीमत ₹1000, 315 बोर कट्टे की कीमत 1500 रुपए और काउंटरीमेड पिस्तौल और रिवाल्वर की कीमत ₹5000 होती है।
- 22 बोर राइफल लाइसेंस की कीमत लगभग ₹40000 है और इसकी renewal fees ₹20 होती है।
- MLN तथा air gun की कीमत 10 हजार रुपए है।
- रिवाल्वर या पिस्तौल की कीमत 58000 रुपए रखी गई है।
- सिंगल बैरल गन की कीमत 16000 रुपए रखी गई है।
- डबल बैरल गन की कीमत ₹26000 है।
- राइफल लेने के लिए आपको 37500 का भुगतान करना पड़ता है।
- 12 बोर बंदूक की कीमत ₹1000 है।
- 32 कैलिबर रिवाल्वर की कीमत 1.38 लाख रुपए है।
- वेब्ले की पिस्टल की कीमत सवा 2 लाख रुपए रखी गई है।
- किसी भी गन की कीमत के साथ टैक्स अलग से जोड़ा जाता है।
License Gun लेने के लिए process
अलग-अलग राज्यों में लाइसेंस कर लेने के लिए प्रक्रिया में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। लाइसेंस gun लेने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करने पड़ते है :-
- SDM office या collector office से form लेकर वही पर submit करे।
- अगले चरण मे आपका form police verification के लिए SP office भेजा जाता है।
- वहाँ से आपके फॉर्म को नजदीकी police station भेजा जाता है जहाँ से अधिकारी आपके द्वारा दी गयी address इत्यादि की verification करते है।
- CSP इस बात की पुष्टि करते हैं कि आपको gun दिया जाना चाहिए या नहीं। पुष्टि हो जाने के बाद आपका फॉर्म एसपी ऑफिस भेजा जाता है।
- सामान्य जांच पड़ताल करने के बाद criminal background check करने के लिए इस फॉर्म को जिला स्पेशल ब्रांच में भेजा जाता है।
- DSB आपका criminal background check करके form को वापस SP office भेज देते हैं।
- सभी reports देखने के बाद SSP final decision लेते हैं।
- SSP अपना approval और disapproval SDM ऑफिस मे भेजते हैं।
- SSP के decision के आधार पर आपको SDM office से licensed gun दिया जाता है।
इसके अलावा license लेते समय आपको रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए donation fees देना अनिवार्य होता है। यह फीस 21000, 31000 या 41000 भी हो सकती है, इसे माननीय अधिकारी के द्वारा fix किया जाता है। जिसे आप request करके कम भी करवा सकते हैं।
License Gun लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
लाइसेंस वाली गन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज चाहिए होंगे :-
- Address proof
- Age proof
- Identity card
- Fitness certificate
गन लेने वाले व्यक्ति को गन चलाने का अनुभव भी होना चाहिए।
लाइसेंस लेने के लिए कितनी फीस लगती है ?
रिवाल्वर, पिस्टल और रिपीटिंग रिवाल्वर के लिए ₹100 फीस लगती है और रिन्यूअल फीस ₹50 लगती है। यह समय समय पर बदलती रहती है।
हर राज्य में gun लेने के लिए अलग-अलग फीस होती है और गण लेने की प्रक्रिया में भी थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। Gun लेने के लिए process कैसा रहेगा या फिर gun लेने की कितनी फीस होगी वह राज्य सरकार द्वारा तय किया जाता है।
लाइसेंस मिलने के बाद कौन सी गन रख सकते हैं ?
भारत मे मुख्य तौर से supporting gun, handgun और shotgun तीन प्रकार की gun के लिए ही लाइसेंस मिलता है।
एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा तीन गन का ही लाइसेंस ले सकता है। अधिक gun रखने पर पाबंदी है। सरकार के rules के अनुसार कुछ guns होती है जिन्हें आम आदमी नहीं रख सकता।
गन का लाइसेंस मिलने के बाद क्या होता है ?
आपको इस लाइसेंस को कानूनी प्रक्रिया के आधार पर buy करना होता है। जब आप gun खरीद लेते हैं, तो उसके बाद आपको अपने लोकल पुलिस स्टेशन में इसकी जानकारी देनी होती है।
आपके पास gun है इस बात का रिकॉर्ड पुलिस अपने पास रखती है। जब भी आप रिन्यू करवाते हैं या पुलिस के द्वारा बताए गए समय पर आपको फिर से अपने गन की जानकारी थाने में अपडेट करवानी होती है।
Gun के लिए लाइसेंस लेने का अधिकार वैसे तो हर नागरिक को है परंतु आपके पास gun लेने के लिए वजह होनी चाहिए। आपको यह साबित करना होता है, कि आखिर आपको हथियार की जरूरत क्यों है।
आपके दिए कारण के अनुसार ही सरकारी प्रशासन यह तय करता है कि आपको लाइसेंस गन के लिए लाइसेंस देना चाहिए या नहीं।
क्या भारत में एयरगन रखना legal है ?
भारत में कानूनी रूप से एयर गन रख सकते हैं, लेकिन यह कुछ प्रतिबंधों और नियमों के साथ आता है।
एयर गन रखने के लिए आपके पास लाइसेंस का होना जरूरी होता है। Competitive games या फिर छोटे जानवरों के शिकार के लिए एयर गन का प्रयोग किया जाता है।
इसका उपयोग कीट नियंत्रण और entertainment shooting के उद्देश्यों के लिए भी किया जाता है।
FAQ,S :-
Q1. बंदूक का लाइसेंस बनाने में कितना खर्च आता है?
Ans. किसी भी बंदूक का लाइसेंस बन वाने के लिए आपको एक से लेकर ₹10000 तक का भुगतान करना पड़ सकता है क्योंकि यह एक प्रकार का सरकारी काम होता है और इस में आप को पैसा देना ही पड़ता है।
Q2. क्या मुझे भारत में बंदूक का लाइसेंस मिल सकता है ?
Ans. जी हां दोस्तों भारत में आप को बंदूक का लाइसेंस मिल सकता है मगर इसके लिए आपको सरकारी दस्तावेजों को जमा करना पड़ेगा। हमने ऊपर में कुछ स्टेप बता रखा है वैसे-वैसे करने के बाद आपको बंदूक का लाइसेंस भारत में मिल सकता है।
Q3. भारत में बिना लाइसेंस के कौन सी बंदूकों की अनुमति है ?
Ans. भारत में बिना लाइसेंस के आप कोई भी बंदूक या पिस्टल अपने पास नहीं रख सकते हैं, अगर आपके पास बिना लाइसेंस के बंदूक बरामद किया जाता है तो आप पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आप को हवालात के चक्कर भी काटने पड़ेंगे।
Q4. सबसे सस्ता बंदूक कौन सा है ?
Ans. सबसे सस्ता बंदूक यूपी और बिहार में मिलता है जिसे कांटा के नाम से जाना जाता है यह आप को मात्र 1000 से लेकर ₹5000 के अंदर में मिल जाएगा।
Q5. एक लाइसेंस पर कितने हथियार रखे जा सकते हैं ?
दोस्तों लाइसेंस के ऊपर निर्भर करता है कि आप उसे लाइसेंस के ऊपर कौन-कौन से बंदूक को रख सकते हैं और कितना रख सकते हैं।
Conclusion :-
दोस्तों उम्मीद है, कि आप हमारे इस लेख ( Gun price in India with license in Hindi ) को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के माध्यम से आप जा चुके होंगे, कि आखिर भारत में गन कितने का मिलता है और उस Gun को कैसे लाइसेंस कराया जाता है और Gun को लाइसेंस करने में कितना पैसा लगता है और किस गन का कितना दाम होता है और उसे अपने पास रखना लीगल होता है या इल्लीगल।
अगर आपके मन में गन से संबंधित कोई भी सवाल है, तो आप नीचे में दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हमारे समूह आप के सवालों का जवाब अवश्य देगी।
Read Also :-