How to write project in Hindi :- दोस्तों, अगर आप किसी भी विषय को हिंदी मे पढ़ते हैं तो आपको प्रोजेक्ट भी बनाने को दिया जाएगा। Project work में आपको किसी भी विषय पर शोध करके जानकारी लिखनी होती है। अगर आप यह नहीं जानते कि How to write project in Hindi, तो आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।
एक hindi project file को पूरा करने के लिए आपको काफी रिसर्च करना पड़ता है। इससे आपको भी कुछ नया सीखने को मिलता है और उस विषय को लेकर आपके अंदर और अधिक जिज्ञासा बढ़ती है तो चलिए जानते हैं कि How to write project in Hindi.
Hindi project work कैसे करे ? ( How to write project in Hindi )
हिंदी project लिखने के लिए निम्न steps को अपनाये :-
- प्रोजेक्ट के सभी instruction पर ध्यान दें
सबसे पहला काम होता है कि जो भी project work आपको मिला है उसके सभी instruction को ध्यान से पढ़ें। इसका फायदा यह होता है कि अगर आप सभी instruction और guideline को अच्छे से पढ़ लेते हैं तो आप को clarity रहती है कि आपको project file बनानी कैसे हैं। उसमें आपको क्या, कितना और कैसे लिखना है?
कुछ स्टूडेंट अपना project काम जल्दी पूरा करने के चक्कर में बिना planning के प्रोजेक्ट बना देते हैं और बाद में उन्हें problems का सामना करना पड़ता है। इसीलिए हमेशा प्रोजेक्ट बनाने से पहले guideline और instruction को ध्यानपूर्वक पढ़े।
- Project file से जुड़ा सभी material जुटाए
आपको अपने प्रोजेक्ट वर्क से related सभी ज़रूरी सामग्री कोई इकट्ठा कर लेना चाहिए। यह बहुत जरूरी होता है, क्योंकि जब आप प्रोजेक्ट बना रहे होंगे तो इससे आपको भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी और आप पूरी तरह से अपना ध्यान प्रोजेक्ट पर लगा पाएंगे।
प्रोजेक्ट फाइल बनाने के लिए आपके पास एक file, chart paper, pen, pencil, drawing box, color sketches और कुछ decorative items का होना जरूरी है। प्रोजेक्ट मे दी गई गाइडलाइन के हिसाब से इनकी संख्या कम या ज्यादा हो सकती है।
- Project file का front page बनाये
प्रोजेक्ट फाइल का front page काफी महत्वपूर्ण होता है। इसमें आपके स्कूल या कॉलेज का नाम, आपका रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जिस विषय की प्रोजेक्ट फाइल बना रहे हैं उस विषय का नाम, जिसे आप प्रोजेक्ट सबमिट करेंगे उस customer का नाम और डिपार्टमेंट लिखा हुआ होता है। इस से पढ़ने वाले को पता लग जाता है कि प्रोजेक्ट किस पर based है।
- Declaration page बनाये
हिंदी प्रोजेक्ट बनाते हुए आपको एक डिक्लेरेशन पेज अर्थात घोषणा का एक पेज बनाना होगा। यह एक महत्वपूर्ण पेज होता है जिसमें आप अपना नाम, प्रोजेक्ट का नाम, प्रोजेक्ट देने वाले व्यक्ति का नाम और डिपार्टमेंट लिखते हैं और इसके बाद यहां पर घोषित किया जाता है कि प्रोजेक्ट में पूरी तरह से आपने कार्य किया है और यह कहीं से भी कॉपी नहीं किया है।
इस घोषणा में आपको यह बताना होगा कि यह प्रोजेक्ट किसी भी और जगह पर पब्लिश नहीं किया गया है। इसका फार्मेट इस प्रकार से है-
आखिर में आपको right side अपने हस्ताक्षर करने होते हैं और इसके बाद seft side में आपके शिक्षक के द्वारा इस पेज पर हस्ताक्षर किए जाएंगे ताकि वह आपके द्वारा दिए statement को valid कर सके।
- Project file मे acknowledgement page बनाये
Declaration पेज बनाने के बाद आपको एक acknowledgement पेज बनाना होता है। इस पेज में आप मुख्य रूप से आभार प्रकट करते हैं। इस पेज में आप शिक्षक का और जिस किसी ने भी आपको इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में हेल्प की है उन्हें धन्यवाद देना होता है।
- List of content बनाये
अब अगले स्टेप में list of content पेज को बनाएं। इस लिस्ट में आपको उन विषय सूची की heading देनी होती है जो आपने प्रोजेक्ट में लिखे हैं। इसमें आपको सबसे पहले sr no, फिर विषय सूची और इसके बाद फिर संख्या का कॉलम बनाना है।
आप जब प्रोजेक्ट पूरा कर लेते हैं तो उसके हिसाब से पृष्ठ संख्या और विषय सूची लिख सकते हैं। इसीलिए हम आपको यह सलाह देते है कि इस पेज को आप पूरा प्रोजेक्ट कर लेने के बाद सबसे आखिर में बनाएं।
पृष्ठ संख्या देते समय यह ध्यान रखें कि आपने जिस पेज पर जिस भी टॉपिक के बारे में जानकारी लिखी है, उसी पेज नंबर को हमेशा सूची में विषय के नाम लिखकर उसके अगले बॉक्स में पेज संख्या लिखे।
- Subject से संबंधित परिचय लिखे
अगला पेज introduction का बनाएं। आप जिस भी हिंदी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं उसके बारे में कम से कम दो पेज में संक्षेप में जानकारी लिखें। इस से यह हेल्प हो जाती है कि चेक करने वाला यह आसानी से जान जाता है कि इस प्रोजेक्ट वर्क में क्या-क्या जानकारियां लिखी गई है। इन सभी पेज में decoration की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है।
- Project work के विषय पर लिखना शुरू करे
आपको जिस भी सब्जेक्ट पर प्रोजेक्ट बनाना है उस विषय पर लिखना शुरू करें। विषय से संबंधित हर एक points और हर एक topic को लिखें और अपने टॉपिक के अनुसार ही लिखें। उसमें कुछ भी फालतू की जानकारी ऐड ना करें।
इसके लिए आप बुक्स, इंटरनेट या फिर रिसर्च पेपर इत्यादि की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपने प्रोजेक्ट टीचर से भी हेल्प ले सकते हैं। आप प्रोजेक्ट लिखने के लिए अपने classmate या सीनियर्स की मदद ले सकते हैं।
ध्यान रहे कि कभी भी प्रोजेक्ट को कॉपी ना करें। इससे आपका प्रोजेक्ट और students से बिल्कुल अलग होता है।
- Hindi project work के लिए bibliography page बनाये
Bibliography यानी ग्रंथसूची पेज बनाना किसी भी प्रोजेक्ट फाइल के लिए जरूरी होता है। इस पेज में आपको वेबसाइट, references, रिसर्च, पेपर, सोर्सेस इत्यादि की जानकारी देनी होती है, जिनकी मदद से अपने प्रोजेक्ट को पूरा किया है।
Hindi project work करते समय ध्यान रखने योग्य बाते
हिंदी प्रोजेक्ट work करते समय निम्न टिप्स को follow जरूर करे :-
- Over decoration न करे। उतना ही सजाये जितना प्रोफेशनल लग सके।
- टीचर के द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करें और उसी हिसाब से सभी चीज तैयार करें।
- प्रोजेक्ट फाइल को बनाने के लिए अब सभी जरूरी चीज अपने पास रख ले
- कॉपी ना करें और अपने शब्दों में लिखें।
- Bibliography, लिस्ट ऑफ़ कंटेंट्स को सबसे लास्ट में बनाएं।
- लाल पेन से थोड़ी दूरी बनाए रखें और ब्लू पेन का ही अधिक इस्तेमाल करें।
- प्रोजेक्ट फाइल में कुछ colored pictures का भी इस्तेमाल जरूर करें।
- टिकाऊ और मजबूत चार्ट पेपर का use करें।
- Handwriting और सफाई का ध्यान जरूर रखें।
निष्कर्ष :-
दोस्तों, आज के लेख में हमने आपको how to write project in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की है, हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप हिंदी प्रोजेक्ट आसानी से बना पाएंगे। इस लेख को शेयर करके अन्य students तक भी जरूर पहुंचाएं ताकि उन्हें भी हिंदी प्रोजेक्ट बनाने में मदद मिल सके।
इस लेख से संबंधित कोई भी सुझाव या संदेह आपके मन में है, तो हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
FAQ’s :-
Q.1 सबसे अच्छा प्रोजेक्ट कैसे बनाएं ?
Ans. एक बेहतरीन प्रोजेक्ट बनाने के लिए आपके ऊपर के लेख में सुझाव दिए गए हैं, इन्हें अपनाये और एक अच्छा प्रोजेक्ट बनाएं।
Q.2 प्रोजेक्ट क्यों बनाते हैं ?
Ans. किसी भी विषय से संबंधित टॉपिक पर अगर आप प्रोजेक्ट बनाते हैं, तो उससे आपको संबंधित विषय का practical ज्ञान होता है।
Q.3 How to write a project in Hindi for school ?
Ans. आप ऊपर दिए गए तरीके से स्कूल मे project हिंदी में भी बना सकते हैं।
Q.4 Hindi project file class 10 के लिए कैसे बनाये ?
Ans. कोई भी क्लास हो आप हिंदी में प्रोजेक्ट ऊपर दिए गए तरीके से बना सकते है। इस तरीके के द्वारा यदि आप अपना प्रोजेक्ट बनाएंगे तो वह देखने में भी attractive होगा और साथ ही आपकी knowledge भी बढ़ेगी।
Read Also :-
- Gun price in India with license in Hindi
- Aniruddhacharya ji maharaj fees – अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज कथा फीस
- Pursuing graduation meaning in hindi
- Pubg walo ko kabu kaise kare ? – Pubg वालों को काबू कैसे करे ?
- Samajshastra Ke Janak Kaun Hai – समाज शास्त्र के जनक कौन है ?
- Jaguar kis desh ki company hai – जगुआर किस देश की कंपनी है ?
- Mukesh ambani 1 second income – मुकेश अंबानी एक सेकंड में कितना कमाते है ?
- Teaching Aids in Hindi
- बारह खडी क से ज्ञ तक – Barakhadi in Hindi
- Bibliography for Hindi Project