Mob Lynching meaning in Hindi :- दोस्तों आपने कहीं ना क mnहीं पर Mob lynching का नाम तो अवश्य सुना होगा और हो सकता है कि आपने न्यूज़ वगैरह में भी देखा होगा कि किसी भी व्यक्ति को Mob lynching का शिकार कर दिया गया और तमाम भीड़ ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
अब ऐसे मे सवाल आता है कि आखिर Mob lynching का मतलब क्या होता है और Mob lynching होता क्या है। अगर आप भी Mob lynching के बारे में जानना चाहते हैं। तो हमारे इसलिए के साथ अंत तक बन रहे तो चलिए शुरू करते हैं, इस लेख को बिना देरी किए हुए और Mob lynching से संबंधित जानकारी को प्राप्त करते हैं।
Mob lynching किसे कहते हैं ?
जब बेकाबू भीड़ के द्वारा किसी दोषी व्यक्ति को उसके किए गए अपराध के लिए या कभी-कभी केवल अफवाहों के आधार पर ही दोषी मानकर तत्काल सजा दी जाए या फिर उसे पीट पीट कर मार डाल दिया जाए, तो इसे mob lynching या भीड़ के द्वारा की गई हिंसा कहते हैं।
इस प्रकार की हिंसा में किसी भी सिद्धांत का पालन या कानूनी process का पालन नहीं किया जाता। यह पूरी तरह से गैरकानूनी होती है।
Mob lynching को हिंदी मे क्या कहते हैं ? ( Mob lyching meaning in hindi )
भीड़ के द्वारा किसी person को गैर कानूनी तरीके से पीट-पीटकर मार डालना ही Mob Lynching कहलाता है। मॉब लिंचिंग को ‘भीड़ हत्या’ भी कहा जाता है।
Mob lynching के कारण
- भारत में जाति के नाम पर और धर्म के नाम पर होने वाली हिंसा की जड़े काफी गहरी है। वर्तमान में जो यह लीचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है वह ज्यादातर अन्य धर्म तथा जाति के प्रति नफरत रखने का परिणाम है।
- हरियाणा मे साल 2002 में पांच दलितों को गो हत्या का झूठा आरोप लगाकर मोब लिंचिंग का शिकार बना दिया गया।
- 2015 में एक अनजान समूह के द्वारा मोहम्मद अखलाक और उनके बेटे दानिश पर गाय को मार कर उसके मांस का भंडारण करने का आरोप लगाते हुए पीट-पीट कर उन्हे मौत के घाट उतार दिया गया।
इस प्रकार की घटनाओं में जाति और धर्म के प्रति भेदभाव स्पष्ट तौर पर जाहिर होता है।
- कहा जाता है कि भारत में अल्पसंख्यक समुदाय और बहुसंख्यक समुदाय के बीच अविश्वास की गहरी खाई है जो हमेशा एक दूसरे को विरुध बनाये रहती है और मौका मिलने पर एक दूसरे से बदला लेने के लिए भीड़ का इस्तेमाल करते हैं।
- ऐसा कहा भी जाता है की “भीड़ का कोई चेहरा नहीं होता” और शायद इसीलिए भीड़ मे शामिल लोग सही और गलत के बीच में फर्क नहीं करते।
- लीचिंग से संबंधित लोगों की गिरफ्तारी न होना देश के लिए बड़ी समस्या है। यह केवल पुलिस व्यवस्था की नाकामी को दिखाता है और साथ ही ऐसे अपराधियों को प्रोत्साहन देने का काम भी करता है।
- भारत में जो लोग जन प्रतिनिधित्व करते हैं उनके नैतिक आचरण को नियंत्रित करने के लिए कोई विशेष कानून नहीं बनाए गए हैं। जिसके कारण भारत में अपमानजनक, नफरत फैलाने वाले भाषण और निजी हमले काफी सामान्य हो गए हैं। यह सब भी मोब लिंचिंग में बड़ी भूमिका अदा करते हैं।
संवैधानिक प्रावधान
- पिट पिट कर किसी भी हत्या किए जाने पर आईपीसी की धारा 149 और 302 को मिलाकर पढ़ा जाता है और इसी के अनुसार कार्रवाई की जाती है।
- सीआरपीसी में भी इस से संबंधित कुछ स्पष्ट नहीं कहा गया है।
- भारतीय दंड संहिता में लीचिंग जैसी घटनाओं से संबंधित किसी तरह का वर्णन नहीं है। इन्हें धारा 302, 307, 323, 147, 148, 149 और धारा 34 के तहत ही निपटाया जाता है।
FAQ, s :-
Q1. Mob lynching meaning in Tamil
Ans. Mob lynching का meaning Tamil में " கும்பல் அடித்தல் " होता है।
Q2. Mob lynching meaning in Telugu
Ans. Mob lynching का meaning telugu में " మాబ్ లిన్చింగ్ " होता है।
Q3. Mob lynching meaning in Marathi
Ans. Mob lynching का meaning marathi में " मॉब लिंचिंग " होता है।
Q4. Mob lynching meaning in punjabi
Ans. Mob lynching का meaning punjabi में " ਮੌਬ ਲਿੰਚਿੰਗ " होता है।
Q5. Mob lynching meaning in urdu
Ans. Mob lynching का meaning urdu में " موب لنچنگ " होता है।
Q6. Mob lynching meaning in Bangla
Ans. Mob lynching का meaning bangla में " মব লিঞ্চিং " होता है।
Q7. Mob lynching meaning in hindi and english
Ans :- Mob lynching का हिंदी में मतलब "मॉब लिंचिंग" होता है और इंग्लिश में मतलब Mob lynching ही होता है।
Q8. Mob lynching meaning in hindi with example
Ans :- भीड़ द्वारा की गई हत्या को Mob lynching बोला जाता है, जैसे मान लीजिए की कोई आदमी है और उसके बारे मे किसी ने कुछ अफवाह फायेला दिया की यह आदमी बच्चा चुरा रहा था और बाकी सभी लोग उस आदमी को मार दिया तो यही मॉब लिंचिंग होता है।
Q9. Mob Lynching meaning in Gujarati
Ans :- Mob Lynching का गुजराती भाषा में मतलब होगा "મોબ લિંચિંગ"
Conclusion :-
अगर आप इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे तो आपको पता होगा, कि Mob lynching को हिंदी में क्या कहते हैं ? और Mob lynching होता क्या है और Mob lynching को बाकी सभी अन्य भाषाओं में क्या-क्या कहा जाता है, इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Read Also :-
- Gun price in India with license in Hindi
- Aniruddhacharya ji maharaj fees – अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज कथा फीस
- Pursuing graduation meaning in hindi
- Pubg walo ko kabu kaise kare ? – Pubg वालों को काबू कैसे करे ?
- Samajshastra Ke Janak Kaun Hai – समाज शास्त्र के जनक कौन है ?
- Jaguar kis desh ki company hai – जगुआर किस देश की कंपनी है ?
- Mukesh ambani 1 second income – मुकेश अंबानी एक सेकंड में कितना कमाते है ?