Pubg walo ko kabu kaise kare :- दोस्तों, अगर आप ट्रेंडिंग खबर रखते होंगे, तो आपको पता होगा कि अभी ट्रेंडिंग में चल रहा है, कि Pubg वालों को काबू कैसे करे, फ्री फायर वालों को काबू कैसे करें, राजपूत को काबू कैसे करें, यादव को काबू कैसे करें, इस तरह के सवाल लोग गूगल से पूछ रहे हैं और गूगल भी इन सभी सवालों का जवाब दे रहा है अगर आप जानना चाहते हैं कि आखिर Pubg वालों को काबू कैसे किया जाता है।
तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बन रहे क्योंकि इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप करके बताएंगे, कि Pubg वालों को काबू कैसे किया जाता है, तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।
Pubg walo ko kabu kaise kare ?
PUBG एक ऐसा गेम है जिसकी युवाओं को बहुत जल्दी लत लगती है। इतना ही नहीं बल्कि यह गेम युवाओं को मानसिक रूप से भी हानि पहुंचा रही है। इसमें वेपन खरीदने के चक्कर में युवा आर्थिक नुकसान भी कर रहे हैं।
हालांकि अब यह गेम भारत में बंद हो गई है और इसकी जगह free fire प्रचलन में है, परंतु जब pubg जैसे गेम बच्चों की लत बन जाता है तो ऐसी स्थिति में आप pubg खेलने वाले बच्चों को जबरदस्ती काबू नहीं कर सकते।
PUBG गेम में बंदूक बाजी, निशानेबाजी, दौड़कर मारना, घर में घुसकर मारना आदि जैसे काम होते हैं। बच्चे इस गेम को खेलने के लिए इतने desperate हो जाते हैं कि उनके दिलों दिमाग में वही सारी चीजें चलती रहती है। वह स्वभाव से भी चिड़चिड़े हो जाते हैं।
अगर इस गेम के खिलाफ उन्हें आप कुछ बोलेंगे तो वह आप पर किसी न किसी रूप से हावी भी हो जाते हैं। इसीलिए pubg को काबू करना लगभग नामुमकिन जैसा हो जाता है। पर यदि सही रणनीति अपनाई जाए तो आप बच्चों या युवाओं के मन से pubg गेम को आसानी से छुड़ा सकते हैं।
PUBG क्या है ? ( PUBG kya hai ? )
PUBG mobile एक तरह का virtual video game है। इस कंप्यूटर या मोबाइल की मदद से खेला जा सकता है। इसका फुल फॉर्म player unknowns battle grounds है।
पहले यह गेम केवल कंप्यूटर के लिए बनाया गया था। सन 2018 में इस का version एंड्राइड के लिए भी निकाल दिया गया और इसे 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया था। हालांकि अब यह भारत में ban है।
इसमें weapons की मदद से अपने दुश्मनों से लड़ना होता है और एक सीमित क्षेत्र में मैप में बहुत सारे खिलाड़ियों को उतार दिया जाता है। उनमें से जो भी ग्रुप बचता है या खिलाड़ी बचता है तो वह winner कहलाता है।
PUBG game एक लत क्यों बन जाता है ?
इस गेम को इस तरह से डिजाइन किया गया है, कि खेलने वाला व्यक्ति धीरे-धीरे इसके addiction में फंस जाता है। Pubg की लत लगने का असली कारण यह है कि हर व्यक्ति में बचपन से ही एक हीरो या सोल्जर बनने की इच्छा होती है और इस तरह के बैटलग्राउंड वाले गेम्स में लोग अपनी इच्छा को पूरा करने की ख्वाहिश रखते हैं।
यह गेम इस प्रकार से डिजाइन किए जाते हैं, कि इन्हें खेलते हुए रियल हीरो वाली feeling आती है। इसीलिए इस प्रकार के गेम को बहुत पसंद किया जाता हैं। इसके अलावा इस गेम में आप अन्य लोगों के साथ चैट के जरिए बातचीत भी कर सकते हैं।
हाल ही में भारत में सीमा हैदर और सचिन का भी किस्सा सामने आया है, जहां पर सीमा हैदर जो पाकिस्तान की रहने वाली है उसे pubg खेलते खेलते सचिन से प्यार हो जाता है और वह पाकिस्तान छोड़कर सचिन से शादी करने के लिए हिंदुस्तान आ गई है।
PUBG वालो को काबू मे करने का तरीका
आप नीचे दिए गए कुछ टिप्स को अपनाकर pubg गेम खेलने वाले को काबू में कर सकते हैं :-
- PUBG game खेलने वाले से प्यार से बात करे।
- यदि लगातार pubg खेलने से बच्चा चिड़चिड़ा हो गया है तो थोड़े समय के लिए उसकी इच्छा के अनुसार उसे सुविधा प्रदान करे।
- कोशिश करें कि वह पब गेम के अलावा अन्य गेम खेलने में भी रुचि लें।
- हो सके तो उसके साथ आउटडोर गेम खेलने की कोशिश करें।
- Pubg खेलने वाले के मोबाइल में minimum डाटा पैक का रिचार्ज करवाए ताकि उसके मोबाइल का डाटा जल्दी समाप्त हो जाए और वह खुद ही फोन को छोड़ दें।
- यदि युवा अवस्था में किसी को लत लगी है तो आप उसे आउटिंग के लिए या पार्टी करने के लिए बुला सकते हैं।
- Pubg खेलने वालों को इस बात का एहसास करवाना जरूरी है कि pubg खेलने से उनका मानसिक संतुलन खराब हो सकता है।
- उन्हे समझाए कि सोसाइटी में भी वह अपने रिलेशन समाप्त कर रहे हैं। उन्हें समझाएं कि ऐसा करने से उनके friends भी उनसे दूरी बना लेंगे।
अगर आप pubg खेलने वालों को प्यार से काबू करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें अपनी गलती का एहसास होगा। वह समझेंगे कि आप उनकी भलाई के लिए उन्हें ऐसा कह रहे हैं, परंतु यदि आप उन्हें गुस्से से काबू करने की कोशिश करेंगे तो वह आपकी बात को कभी भी नहीं समझेंगे बल्कि और ज्यादा चिड़चिड़े स्वभाव के हो जाएंगे।
Pubg खेलने वाले बच्चों को समझाने पर वह समझते नहीं है क्योंकि वह इस स्थिति में इतनी ज्यादा दुख जाते हैं कि वह अपना मानसिक संतुलन को बैठते हैं और यदि उन्हें गुस्से से इस गेम को छोड़ने के लिए कहा जाएगा।
तो वह अपने मानसिक संतुलन खोने की वजह से कोई भी कदम उठा सकते हैं, इसीलिए आप जब पुणे कम करने का प्रयास करें तो हमेशा ध्यान रखें।
Conclusion :-
तो दोस्तों हमें उम्मीद है, कि आप हमारे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के माध्यम से आप जान चुके होंगे कि Pubg वालो को काबू कैसे करे ?
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Read Also :-