जानिए :- सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? | Sabse pass ki dava ki dukaan kahan hai

Sabse pass ki dava ki dukaan kahan hai:- आप अक्सर नए-नए जगह पर जाते हैं और आपको पता ही नहीं रहता है, कि आखिर आपके आसपास में कोई दवा का दुकान है या नहीं क्योंकि ऐसे कई सारी परिस्थितियों आदमी के साथ हो जाती है।

जिस में दवा की जरूरत पड़ती है और यह पता न होने के कारण बहुत ही परेशानी झेलनी पड़ती है। तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर अपने आसपास के दवा के दुकान को कैसे ढूंढा जाता है तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहें।

तो चलिए शुरू करते हैं, इस लेख को बिना देरी किए हुए और जानते हैं, कि अपने आसपास के दवा का दुकान को कैसे ढूंढा जाता है।


सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? (Sabse pass ki dava ki dukaan kahan hai)

आप के सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? यह पता करने के निम्न निम्न तरीके है :-

  • GPS की मदद से जाने पास की दवा की दुकान

आप GPS की मदद से आप के सबसे पास की दवा की दुकान जान सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने mobile में GPS का option on करना होगा। Google position system टेक्नोलॉजी के द्वारा ही google आपको आप के सबसे पास की दुकान के बारे में बताएगा।

GPS on करने के बाद आप अपने फोन मे google app को खोले और इस के search bar मे जाकर search करे कि मेरे सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? उसके बाद ही गूगल आपको आप के current location के अनुसार आप के सबसे पास की दवा की दुकान के बारे में बता देगा।

गूगल के द्वारा अपने सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है ? जानने के लिए आप नीचे दिए गए चरणो को फॉलो करें :-

  1. सबसे पहले अपने mobile phone में internet service को on कर ले।
  2. इसके बाद अपने मोबाइल की setting में जाकर gps अर्थात global positioning syster को on करें।
  3. जब आप के मोबाइल में gps on होता हैं तो गूगल आपके फोन का IP address की मदद से आपकी लोकेशन track कर सकता है।
  4. अब आप गूगल के search bar में जाकर लिखे कि सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है?  
  5. इतना type करते ही सर्च करने पर आपको आपके सबसे पास की दवा की दुकान का पता मिल जाएगा।

दोस्तों ऊपर बताए गए आसान steps को अपनाकर आप आसानी से गूगल की मदद से अपने पास की सबसे पास की दवा की दुकान का पता लगा सकते हैं।

  • Google map की मदद से अपने सबसे पास की दवा की दुकान

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है तो आप google map का use कर सकते हैं।

कहने का तात्पर्य है कि google map की मदद से आप अपने पास की सबसे नजदीक की दवा की दुकान की exect लोकेशन जान सकते हैं। Google map का प्रयोग करके सबसे पास की दवा की दुकान की location जानने के लिए निम्न steps को फॉलो करें :-

  1. सबसे पहले अपने device के internet   को on करें।
  2. अब google map application को खोलें।
  3. जब आप गूगल मैप app खोलेंगे तो एक pop up आता है जिसमे पूछा जाता है कि “क्या आप अपनी location share करना चाहते हैं”।
  4. इस question का answer “yes” में दे।
  5. इसके बाद आपको गूगल मैप के search bar में जाकर search करना है कि सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है?

इन आसान चरणो को follow करते हुए आप गूगल मैप की मदद से आप के सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? यह जान सकते हैं।

गूगल मैप की help से आप किसी अस्पताल या restaurant का नाम type कर के आप उसकी exact location भी निकाल सकते है और उस की दूरी और दूरी को तय करने  समय map पर देख सकते है।

इसके अलावा अगर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अपनी लोकेशन share करना चाहते है तो आप मैप मे आने वाले sharing के विकल्प से आसानी से share कर सकते है। अपनी current Location को आप बहुत ही आसानी से अपनी email, whatsapp या किसी अन्य माध्यम से share कर सकते है।

Google map का use आप navigation के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको map पर उस जगह का address दर्ज करना होगा, जहां पर आप जाना चाहते हैं। Address दर्ज करने के बाद navigation बटन पर click करके आप अपनी बिल्कुल सही location पर पहुँच जाते हैं।

  • JustDial पर सबसे पास की दवा दुकान खोजे

Google Map के अलावा JustDial website पर भी आप अपने सबसे पास की दवा दुकान को खोज सकते हैं। शहरों में justdial की मदद से medical shop खोजना बहुत काम का साबित हो सकता है। Justdial पर Medical Shop ढूँढने का तरीका इस प्रकार से है :-

  • मोबाइल ब्राउज़र में जाए और justdial.com ओपन करें।
  • left side मे show हो रहे box में अपने शहर का नाम type कर दें।
  • Search box में medical shops टाइप करे और search करें।
  • आपको पास की दवा की दुकान की list मिल जाएगी।

Online दवा कैसे मंगाए ?

Cities मे आजकल आप दवा ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। कई ऐसे ऑनलाइन वेबसाइट्स और apps मौजूद हैं जो medicine की home delivery करते हैं। इनमें से कुछ ऑनलाइन दवा seller के नाम निम्नलिखित हैं :-


सबसे पास की दवाई की दुकान कब तक खुली रहेगी ?

दोस्तो यह तो आप ने जान लिया है, कि कैसे पता किया जा सकता है, कि सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? पर अगर आप यह जानना चाहते हैं कि सबसे पास की दवाई की दुकान कब तक खुली रहेगी ? तो यह आप निम्न तरीको से जान सकते हैं :-

Google Map medical shop का पता लगाने का best तरीका है। इसमें आप medical store के बारे में तो पता लगा ही पाते हो साथ ही यह भी जान पाते हो कि अभी कौन सी medical shop खुली है। 

वैसे इस प्रकार के result गूगल सर्च में भी मिल जाते हैं, क्योंकि यह सभी information Google Business के माध्यम से देता है। सबसे अच्छी बात यह है, कि यह पूरी जानकारी verified होती है।


Conclusion :-

दोस्तों हमें पूरा उम्मीद है, कि आप हमारे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के माध्यम से आप जान चुके होंगे, कि आखिर अपने आसपास के दवा के दुकान को कैसे ढूंढा जाता है। 

अगर इस लेख में आपको किसी भी तरह की परेशानी नजर आती है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हमारे समूह आपकी हर तरह के सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Read Also :- 

Leave a Comment