Tihar Jail Kahan Hai :- आप लोग तिहाड़ जेल के बारे में तो बखूबी जानते होंगे, क्योंकि इस जेल में भारत के बड़े-बड़े कैदियों और मुजरिम और गुनाहकारों को रखा जाता है।
अब ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यहां सवाल उत्पन्न होता है, कि आखिर तिहाड़ जेल कहां पर है और बड़े-बड़े माफियाओं या फिर गुनहगारों को इस जेल में क्यों रखा जाता है।
अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल है और आप जानना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे। तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए और तिहाड़ जेल से संबंधित हर एक जानकारी आपको प्रदान करते हैं।
तिहाड़ जेल के बारे में जानकारी
तिहाड़ जेल का नाम सुनते ही हमारे दिलों दिमाग में उसकी दीवार के पीछे के कई राजनेताओं, स्वतंत्रता सेनानियों तथा अनगिनत किस्से व कहानी घूमने लगते है। तिहाड़ जेल भारत की प्रमुख और सबसे बड़ी जेल में से एक है।
तिहाड़ जेल की स्थापना 1958 में 19 फरवरी को हुई थी। तिहाड़ जेल का नाम तिहाड़ जिले के नाम पर रखा गया है। इसका इतिहास जितना रोमांचक है उतना दुख भरा भी है।
तिहाड़ जेल कहां पर स्थित है ? – Tihar Jail Kahan Hai
तिहाड़ जेल भारत के दिल्ली के तिहाड़ जिले में स्थित है। इस जेल का area दक्षिण एशिया में सभी जेलों मे सबसे बड़ा area है।
यह दिल्ली कारागार विभाग द्वारा चलाई जाती है। इस जेल में नौ सेंट्रल जेल है। यह जेल इसलिए भी प्रसिद्ध है क्योंकि यहां पर खासतौर से उन अपराधियों को रखा जाता है जिन्होंने कोई गंभीर अपराध किए हो।
तिहाड़ जेल को तिहाड़ आश्रम के नाम से भी जाना जाता है। यह दिल्ली के जनकपुरी से 7 किलोमीटर दूर है जो कि एक तिहाड़ नाम के गांव में स्थित है। इस जेल के सबसे पास मे हरीनगर पड़ता है।
तिहाड़ जेल कैसा है ?
इसकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े जिलों में की जाती है। तिहाड़ जेल भारत का ही नहीं बल्कि यह साउथ एशिया का सबसे बड़ा जेल है। इस जेल में अलग-अलग कैदी रहते हैं और उनका बंटवारा उनके लिंग, नाम, crime और सजा के आधार पर किया जाता है। ऐसा बताया जाता है, कि यह करीब 400 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इस jail मे टेलरिंग, पेपर मेकिंग, शू मेकिंग और बेकिंग जैसे बिजनेस चल रहे हैं।
कैसे तय होता है कि कौन सा कैदी कहां रहेगा ?
Jail no -1 में उन कैदियों को रखा जाता है जिनका नाम A और S से शुरू होता है। जेल नंबर 2 में 10 साल या उससे ज्यादा समय की सजा वाले कैदियों को रखा जाता है। जेल नंबर 3 में उन कैदियों को रखा जाता है जिन का नाम B, C, D, E, F, G, और V से शुरू होता है।
जेल नंबर 4 में उन कैदियों को रखा जाता है जिनका नाम R और A से शुरू होता है। जेल नंबर 5 में उन कैदियों को रखा जाता है जिनकी सजा का समय 10 साल से कम होता है। जेल नंबर 7 में केवल महिलाओं को रखा जाता है।
तिहाड़ जेल कहां है और वहां जाने का रास्ता क्या है ?
तिहाड़ जेल दिल्ली के तिहाड गाँव में स्थित है और यह दुनिया के सबसे बड़े jail परिसरों में से एक है। तिहाड़ का हेड क्वार्टर दिल्ली में है।
यदि आप किसी कार्य से संबंधित तिहाड़ जेल जाना चाहते हैं तो आप दिल्ली स्टेशन पर जाकर वहां से बस, ऑटो या कैब बुक करके तिहाड़ पहुंच सकते हैं। दिल्ली स्टेशन से तिहाड़ पहुंचने के लिए cab में लगभग 20 मिनट का समय और बस में लगभग 40 मिनट लग सकते हैं।
अगर आप न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन, भवभूति मार्ग रतनलाल मार्केट, कमला मार्केट, अजमेरी गेट, न्यू दिल्ली या दिल्ली से तिहाड़ जाना चाहते हैं तो आपका रूट चेंज हो जाता है।
अगर आप किसी भी राज्य से आते हैं तो आपको दिल्ली रेलवे उतरना पड़ता है और वहीं से आप लोकल ट्रांसपोर्ट की मदद से तैयार तिहाड़ जेल आसानी से पहुंच सकते हैं।
न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन से तिहाड़ पहुंचने के लिए cab के माध्यम से लगभग 31 मिनट और बस के लगभग एक घंटा लग जाता है।
यदि कोई by air आना चाहता है तो वह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे। वहां से लगभग 15 मिनट के अंतराल पर ही तिहाड़ जेल स्थित है। वह local transport के माध्यम से आसानी से पहुँच सकता है।
तिहाड़ जेल में कैदियों के लिए क्या सुविधाएं हैं ?
- कैदियों की safety का पूरा ख्याल रखा जाता है।
- पौष्टिक खाना दिया जाता है।
- घर वालों और रिश्तेदारों से मिलने का वक्त दिया जाता है।
- एनजीओ की मदद से धर्म, शिक्षा आदि का ध्यान रखा जाता है।
- मुफ्त कानूनी जानकारी दी जाती है।
- कोर्ट की कार्रवाई को लेकर वीडियो कांफ्रेंस की व्यवस्था है।
- कैदियों की हेल्थ का ध्यान रखने के लिए 100 डॉक्टर की टीम है, जिसमें रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट, स्पेशलिस्ट शामिल है।
- इसके अलावा 71 नर्सिंग स्टाफ भी है और 120 बेड का अस्पताल भी है। साथ ही इमरजेंसी के लिए भी खास व्यवस्था है।
तिहाड़ जेल का address क्या है ?
भारत की सबसे बड़ी जेल, तिहाड़ जेल का एड्रेस नीचे दिया गया है :-
Prison headquarter, jail road, hari nagar, Delhi – 110064 (near Lajwanti Garden Chowk)
तिहाड़ जेल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
- Tj’Sयहां पर एक ब्रांड है और इस ब्रांड में इस जेल के भीतर रह रहे कैदियों के द्वारा बनाई गई चीजे बिकती है।
- साल 2015 में तिहाड़ जेल के दो कैदियों ने भागने के लिए 10 फीट की सुरंग खोज दी थी।
- तिहाड़ जेल के भारी सुरक्षा और निगरानी के भीतर से भी लगभग 30 छोटे गैंग और 20 क्रिमिनल गैंग काम करते हैं।
- जेल के भीतर मोबाइल फोन का इस्तेमाल और खून खराबा आम हो गया है।
- खतरनाक अपराधियों को तिहाड़ जेल में ही रखा जाता है।
FAQ, s :-
Q1. काले पानी की सजा में क्या होता है ?
Ans. काला पानी का सजा इतना दर्दनाक होता है, कि लोग इस सजा को काटने से पहले वह मौत की सजा कबूल कर लेते हैं। इस सजा के दौरान कैदी को ऐसे ऐसे कष्ट सहनी पड़ती है जिससे उनकी रूह काप जाती है और वह सजा काटते काटते अपना दम तोड़ देते हैं।
Q2. भारत की नंबर वन जेल कौन सी है ?
Ans. भारत का नंबर वन जेल और सबसे सुरक्षित जेल तिहाड़ जेल को माना जाता है।
Q3. जेल में कैदी क्या काम करते हैं ?
Ans. जेल में जो कैदी होते हैं, वह ज्यादातर मजदूर वाला काम करते हैं जैसे कारपेट वाला काम, कहीं दूर ले जाकर खुदाई का काम या फिर पत्थर तोड़ने का काम इत्यादि।
Q4. पूरे भारत में सबसे बड़ी जेल कौन सी है ?
Ans. पूरे भारत में सबसे बड़ी और नंबर वन जेल तिहाड़ जेल को माना जाता है इस जेल को एक प्रकार का आश्रम भी कहा जाता है।
Q5. जेल में कितने घंटे का दिन होता है ?
Ans. जेल में 12 घंटे का एक दिन माना जाता है और अगले 12 घंटा को अलग एक दिन माना जाता है, इस तरह से 24 घंटे में जेल में दो दिन हो जाते हैं।
Conclusion :-
हमें उम्मीद है, कि आप हमारे इस लेख ( Tihar Jail Kahan Hai ) को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के माध्यम से जान चुके होंगे कि तिहाड़ जेल कहां पर है और तिहाड़ जेल में कौन-कौन से कैदी को रखा जाता है और तिहाड़ जेल की कुल क्षेत्रफल कितनी है और तिहाड़ जेल में बड़े-बड़े कैदियों को क्यों रखा जाता है।
अगर आपके मन में तिहाड़ जेल से संबंधित और कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हमारे समूह आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश अवश्य करेगी।
Read Also :-
- Gun price in India with license in Hindi
- Aniruddhacharya ji maharaj fees – अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज कथा फीस
- Pursuing graduation meaning in hindi
- Pubg walo ko kabu kaise kare ? – Pubg वालों को काबू कैसे करे ?
- Samajshastra Ke Janak Kaun Hai – समाज शास्त्र के जनक कौन है ?
- Jaguar kis desh ki company hai – जगुआर किस देश की कंपनी है ?
- Mukesh ambani 1 second income – मुकेश अंबानी एक सेकंड में कितना कमाते है ?