Update Ka Matlab Kya Hota Hai – अपडेट का मतलब क्या होता है ?

Update ka matlab kya hota hai :- दोस्तों, आपने अक्सर देखा होगा कि हमारे फोन में हर एक एप्प का अपडेट आता रहता है या फिर कोई भी चीज फोन हो या अन्य सॉफ्टवेयर वाली चीज अपडेट होती रहती है, अब ऐसे में यहां सवाल यह खड़ा होता है, कि आखिर अपडेट होता क्या है और अपडेट को हिंदी में क्या कहते हैं ?

अगर आपको भी यह मालूम नहीं है और आप जानना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं, इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Update का मतलब क्या होता है ? – Update Ka Matlab Kya Hota Hai

हमें अक्सर अपने लैपटॉप या मोबाइल में Update का विकल्प दिखता है। जिसके कारण कई लोगों के मन में यह प्रश्न आता है की update का मतलब क्या होता है। तो हम आपको बता दें, की Upadate का हिंदी मतलब नवीनतम होता है।

इसके अलावा update के और भी कई हिंदी मतलब हो सकते हैं, जो कि इस प्रकार है :-

  • नवीनीकरण करना
  • आधुनिकीकरण करना या सुधार लाना
  • अब तक का समाचार
  • अपने पूर्व संस्करण से बेहतर या उन्नत
  • अद्यतन
  • अवगत कराना

जब हम किसी चीज को नए तरीके में डाल देते हैं या किसी चीज के रूप को थोड़ा सा बदल देते हैं, तो उसे ही update करना कहते हैं। उदाहरण के लिए मोबाइल को जब हम update करते हैं तो उसमें हमें कुछ नई चीज भी दिखाई देने लगते हैं।

या फिर आप अपनी download किए गए app  को update करते हैं, तो उसमें कई नए-नए Feature शामिल हो जाते हैं जिससे कि उसे App का उपयोग करना और आसान हो जाता है।

तो इस तरह से अगर update की परिभाषा के अनुसार समझे तो किसी चीज की कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए और उसे और भी बेहतर बनाने के लिए उसमें कुछ बदलाव करते हैं, तो वह क्रिया Update कहलाती है।


Update कितने प्रकार का होता है ?

update आपको विभिन्न प्रकार के मिल सकते हैं। आईए update के प्रकारों को विस्तार पूर्वक समझते हैं

  • Software update

कई लोगों का प्रश्न होता है कि software update का मतलब क्या है? इसका मतलब है कि किसी Electronic Device में डाले गए software को update करना, जिससे कि उसमें नए-नए फीचर जुड़ सके और उसे सॉफ्टवेयर में यदि कोई भी समस्या है तो वह ठीक हो सके।

Software update कंप्यूटर smartphone या अन्य Electronic Device का किया जाता है। software update में New Features, Security और Bug Fix शामिल होते हैं।

  • सिस्टम update

अक्सर अपने system update का नाम भी सुना होगा और अगर आप जानना चाहते हैं कि सिस्टम update क्या है तो हम आपको बता दें कि यह update आपके किसी Electronic Device के operating system को नया बनाता है।

लगभग सभी Electronic Device जैसे – computer, laptop, mobile, इत्यादि का एक अपना operating system होता है, जिसके माध्यम से वह मोबाइल या डिवाइस सही ढंग से कार्य कर पता है।

उदाहरण के लिए, जब भी आपके मोबाइल update करने के लिए notification आता है और आप उसे update करते हैं तो उसे ही मोबाइल का System Update करना कहा जाता है।

  • सिक्योरिटी update

लगभग सभी Device या App लोगों की security का ध्यान रखते हैं। ऐसे में लोग समय-समय पर अपने Device या App की Security को बढ़ाने के लिए कई तरह के Update लाते रहते हैं।

ऐसे में security update हमारे डिवाइस को एक नई सुरक्षा प्रदान करता है और मोबाइल में आने वाले खतरों से बचाता है। Security update में Virus , Malware और कुछ अन्य Security Patch शामिल होती है।

  • App Update

अपने अक्सर सुना होगा कि WhatsApp Update करें या फिर अपना एप update करें ताकि आपको उसमें नए feature दिख सके। तो इसे ही एप update करना कहते हैं।

जब आप अपने मोबाइल में उपलब्ध किसी app  को update करते हैं तो उसमें आपको कई नए features देखने को मिलते होंगे, जिससे कि आप उसे आपका इस्तेमाल और भी ज्यादा बेहतर तरीके से कर पाते हैं।

  • ड्राइवर update

केवल मोबाइल software update ही नहीं बल्कि hardware update भी बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। कंप्यूटर के हार्डवेयर को चलाने के लिए ड्राइवर लगे होते हैं। तो इन ड्राइवर को भी update किया जाता है ताकि हमारा computer ज्यादा बेहतरीन तरीके से कार्य कर सके।

  • Information update

Information Update का मतलब होता है कि अपनी जानकारी में लिखी गई गलत चीजों को सही करना। उदाहरण के लिए अक्सर लोग पूछते हैं कि आधार update का मतलब क्या होता है? तो जब हम आधार में अपनी किसी जानकारी को सही करवाते हैं तो इसे ही आधार update कहा जाता है।

ऐसे में अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी को update करते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप information update कर रहे हैं।


Mobile Software Update कैसे करें ? – How to Update Mobile Software in hindi ?

Mobile Software Updateकरने के लिए आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को follow कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल के Setting App में चले जाएं।
  • सेटिंग में आ जाने के बाद आपको दिए गए सर्च बार में Update सर्च करना है।
  • आपके सामने System Update का एक option  आ जाएगा, जिस पर आप click  करेंगे।
  • click  करने के बाद आपको दिखाया जाएगा कि आपका सिस्टम update है या नहीं। अगर यह update होता है तो Updated लिखा होगा।
  • अगर यह update नहीं होगा तो Download का बटन दिया होगा। आप इस डाउनलोड के बटन पर click  करके पहले सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लेंगे।
  • पूरा Software Download हो जाने के बाद अब आपको Install का बटन दिखाई देगा जिस पर click  करके आप उसे सॉफ्टवेयर को अपने मोबाइल में Install कर लेंगे।

App Update कैसे करें ? – How to Update app in Hindi

App update करने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले आप Google Play Store में आ जाए।
  • Google play store में आने के बाद आपको सच बार में उसे app  को सर्च करना है, जिसे आप update करना चाहते हैं।
  • ध्यान रहे कि जिस app  को आप update करना चाहते हैं, वह App आपके मोबाइल में पहले से ही उपलब्ध हो।
  • App सर्च कर लेने के बाद आपके सामने app खुल कर आ जाएगा, जिस पर आप click करेंगे।
  • click  करने के बाद आपके सामने दो option आएंगे Uninstall और Update तो आपको Update के Option पर click करना है और आपका App कुछ समय में update हो जाएगा।

अगर आपके सामने केवल Uninstall का बटन आ रहा है तो इसका मतलब यह है, कि इस समय app को update नहीं करना है और आपका App Updated है।


FAQ,S:-

Q1. अपडेट देने का मतलब क्या होता है ?

Ans. अपडेट देने का मतलब होता है " किसी जानकारी को समय समय पे बताना "

Q2. मोबाइल में अपडेट का मतलब क्या होता है ?

Ans. मोबाइल में अपडेट का मतलब होता है, कि आपका मोबाइल अपडेट होगा, जिसमें पहले से ज्यादा कुछ नए-नए 
फीचर्स दिए जाएंगे और आपके मोबाइल में मौजूद कमीयों को सुधारा जाएगा।

Q3. अपडेट करने से क्या फायदा है ?

Ans. जब आप अपने मोबाइल को या फिर किसी ऐप को अपडेट करते हैं, तब उस अपडेट के बाद  नए-नए 
फीचर्स ऐड होते हैं और पहले से मौजूद BUG को ठीक किया जाता है।

Q4. फोन कब अपडेट करना चाहिए ?

Ans. दोस्तों फोन में आपको खुद ही नोटिफिकेशन आ जाता है, कि आपका फोन अपडेट करने लायक है, 
तो उस हिसाब से आप अपने फोन को अपडेट कर सकते हैं।

Conclusion :-

तो दोस्तों हमें उम्मीद है, कि आप हमारे इस लेख ( Update Ka Matlab Kya Hota Hai ) को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के माध्यम से आप जान चुके होंगे कि अपडेट का मतलब क्या होता है और अपडेट कितने प्रकार के होते है, तो इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।


Read Also :- 

Leave a Comment